AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

किन्नरों संग डांस किया और खेली फूलों की होली

abslm 26/03/2021 Skmittal सफीदों 



उड़ान ट्र्स्ट बालिका सिलाई एवं कम्प्यूटर सैंटर द्वारा किन्नर समाज को सम्मान प्रदान करते हुए सैंटर की संचालिका ज्योति थनई, मोनिका शर्मा ने  महिला विंग और बालिकाओं ने किन्नर संग होली मिलन कार्यक्रम मनाया और फूलो की होली खेली। कार्यक्रम में किन्नर समाज से गंगा महंत और उनके अन्य किन्नर साथियों ने शिरकत की।


गंगा महंत ने बताया कि आज जो सम्मान हमें उड़ान ट्रस्ट द्वारा दिया गया है उसके लिए वे ट्रस्ट के पदाधिकारियों के धन्यवादी हैं। गंगा महंत ने कहा कि आज वो इस कार्यक्रम में आकर बहुत खुश है और ट्रस्ट की उन्नति की कामना करते हैं। सैंटर संचालिका व महिला विंग प्रधान ज्योति थनई ने बताया गया कि किन्नर समाज के साथ होली खेलने का मकसद समाज मे जागरूकता फैलाना है कि किन्नर भी समाज का अहम अंग हैं। इस समाज को भी उतना ही सम्मान मिलना चाहिए जितना सबको मिलता है। ज्योति थनई ने कहा कि कोरोना माहमारी को देखते हुए होली का त्योहार अपने घर अपनो के बीच ही मनाए और साथ ही उन्होंने कहा कि पानी की बर्बादी न करे और केमिकल युक्त रंगों से बचे। कार्यक्रम में ट्रस्ट की महिला विंग, छात्राओं व किन्नर समाज ने मिलकर डांस किया और फूलों के साथ जमकर होली खेली। इस मौके पर मोनिका शर्मा,शिखा गर्ग, सिंपी जैन,झलक जी ,कोमल,पुलकित, अन्नू, चारु खुशबू ,अनुपमा व नंदिनी सहित काफी महिलाएं एवं बालिकाएं मौजूद थी।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है