AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

शिक्षा विभाग द्वारा मेगा चेकिंग अभियान




Skmittal सफीदों 11/03/2021 : जिला शिक्षा विभाग जींद खंड सफीदों के द्वारा सभी उच्च व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मेगा चेकिंग अभियान कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम दौरान 3 सदस्यता की 13 टीमों का गठन किया गया। मेगा चेकिंग का मुख्य उद्देश्य परीक्षा परिणामों में सुधार का प्रयास तथा इसके साथ ही साथ अभी तक किस विद्यालय में किन-किन विषयों का पाठ्यक्रम पूरा किया गया है तथा बोर्ड द्वारा जारी किया गया नया पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी अध्यापकों तथा छात्रों को है या नहीं की जांच करना है।



 इसी अभियान के तहत सफीदों की खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता शर्मा व उनके टीम सदस्य सुनील कौशिक व कुलदीप सिंह ने सफीदों खंड के करसिंधु गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जिसमें विद्यालय का स्तर जाना तथा बोर्ड परीक्षा हेतु अन्य जानकारियों को स्टाफ सदस्यों से सांझा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डा. नरेश वर्मा विशेष रूप से मौजूद थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है