AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

मोटरसाइकिल सवार युवकों ने दिनदिहाड़े मजदूर महिला से छिनी नकदी

 abslm 22/3/2021 Skmittal सफीदों :


सफीदों के खानसर चौंक पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा दिनदहाड़े एक मजदूर महिला से लगभग 49000 रूपए छीन कर फरार हो गए। इस घटना से नगर में हड़कंप मच गया। मामले की सूचनी सिटी थाना पुलिस को दी गई।  सूचना पाकर सिटी थाना प्रभारी अब्बास खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया। जानकारी के अनुसार सफीदों के गांव अंटा निवासी महिला माया देवी अपनी दोनों लड़कीयों के साथ सफीदों के एचडीएफसी बैंक से 50000 रूपए की राशि निकलवाने के लिए आई थी। 



बैंक से रकम निकलवाकर महिला पैदल ही लड़कीयों के साथ सब्जी मंडी के सामने किरयाने की दुकान से एक हजार और चार सौ का समान ख़रीदा। तत्पश्चात सब्जी मंडी से 200 रूपए की सब्जी लेकर गांव जाने के लिए खानसर चौंक पर पहुंची ही थी कि पीछे से रैली कर रहे दो मोटरसाइकिल सवार युवक आए और झपट्टा मारकर उनसे नगदी से भरी पोलोथीन हाथ से छीन कर असंध की तरफ भाग गए। अपने साथ हुई इस लूट की वारदात को देखकर महिला घबरा गई और वह वहीं पर गिर गई। उसके साथ आई दोनों लड़कीयों ने रोते-बिलखते हुए पकड़ो-पकड़ो की जोर-जोर से आवाजें लगाई और वह भी मोटरसाइकिल सवारों के पीछे-पीछे भागने लगी। इतने में लोग भी अपनी-अपनी मोटरसाइकिलों पर लूटेरे युवकों का पीछे निकल लिए लेकिन उन युवकों को पकड़ा नहीं जा सका। लुटेरे युवक सप्लेंडर मोटरसाइकिल पर आए थे। मोटरसाइकिल चालक युवक ने हेलमेट पहना हुआ था तथा पीछे बैठे युवक ने अपना मुंह कपड़े से बांधा हुआ था। 

सूचना पाकर थाना प्रभारी अब्बास खान मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तथा वहां की सीसीटीवी फूटेज को भी खंगाला। पुलिस को शक है कि घटना को अंजाम देने वाले युवक बैंक से ही महिला व लड़की की रेकी कर रहे थे और वहां से पीछा करते हुए खानसर चौंक पर पहुंचे। वहां पर मौका लगते हुए उन्होंने महिला से पैसे छिन लिए। एसएचओ अब्बास खान ने बताया कि इलाके को सील कर दिया गया है। आसपास व बैंक की सीसीटीवी फूटेज खंगाली जा रही हैं तथा जल्द ही आरोपी युवकों को पकड़ लिया जाएगा। गौरतलब है कि महिला एक नामी हैचरी में मेहनत-मजदूरी का काम करके अपनी परिवार का पालन-पोषण करती है। परिवार की हालात बेहद नाजुक बताई गई है। महिला ने अपने खून-पसीने की कमाई बैंक में जोड़ रखी थी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस सीसीटीवी फूटेज को खंगाल रही थी।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है