abslm 9/3/2021एस के मितल
सफीदों Skmittal : पुलिस ने युवती को अपहरण करके उसके साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में उपमंडल के एक गांव के निवासी एक व्यक्ति ने कहा कि लगभग रात 8 बजे उसकी बेटी घर से गुम हो गई। हमने पूरी रात उसको ढूंढा लेकिन कहीं भी उसका कोई अता-पता नहीं चला। अगले दिन सुबह उसकी लड़की घर पर आई तो बताया कि गांव के ही कालू व नीरज उसे अपने साथ जबरदस्ती अगवा करके ले गए। उन दोनों ने पुरी रात मेरे साथ गलत काम किया। सुबह इन लड़कों का चाचा उसे गांव की बैकवर्ड चौपाल तक छोड़ गया। मेरी लड़की ने बताया है कि इन दोनों युवकों का इस अमानवीय कार्य में उनके माता-पिता और उनकी पत्नियों ने भी साथ दिया है। इन्होंने शिकायत करने पर मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है