AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सीजीएल परीक्षा में165वां रैंक के साथ डिडवाड़ा के नितेश चौधरी विदेश मंत्रालय में बने एस्सिटेंट सैक्शन आफिसर।

abslm 5/04/2021 Skmittal सफीदों : 


गांव डिडवाड़ा के नितेश चौधरी ने एसएससीसीजीएल परीक्षा में पूरे भारत में 165वां रैंक प्राप्त करके विदेश मंत्रालय में एस्सिटेंट सैक्शन आफिसर का पद हासिल किया है। नितेश चौधरी पूर्व जिला पार्षद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुलेख डिडवाड़ा के पुत्र है। नितेश चौधरी की इस उपलब्धि पर सफीदों क्षेत्र व गांव में खुशी की लहर है और सुलेख डिडवाड़ा के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बता दें कि नितेश चौधरी फिलहाल दिल्ली में इंकम टैक्स विभाग में कार्यरत है और अब वे विदेश मंत्रालय में एस्सिटेंट सैक्शन आफिसर का पद संभालेंगे। नितेश ने अपनी उपलिब्ध का सारा श्रेय अपने गुरूजनों व परिजनों को दिया है। नितेश ने बताया कि उसका शुरू से ही विदेश मंत्रालय में काम करने का सपना था लेकिन कई प्रयासों के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगी लेकिन इस बार का प्रयास सफल रहा।

 एसएससीसीजीएल की यह बेहद कठिन प्रतियोगिता थी और इस परीक्षा में करीब 8 लाख लोगों ने परीक्षा दी थी। इस पद पर रहकर उसे विदेश में स्थित भारतीय दूतावासों में काम करने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि वे मेहनत करना नहीं छोडेंगे और भविष्य में यूपीएससी की तैयारी तो करेंगे ही साथ ही साथ पदोन्नती के लिए विभागीय परिक्षाएं भी देते रहेंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे बीटेक व बीएससी के फाईनल ईयर से अपनी तैयारी शुरू कर दें। उसके लिए कहीं बाहर जाने की नहीं बल्कि ऑनलाईन माध्यम से भी तैयारी की जा सकती है। अपने बेटे की उपलब्धि पर बेहद खुश पिता सुलेख डिडवाड़ा ने कहा कि उनका बेटा युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनकर उभरा है। उन्होंने बताया कि उनका छोटा बेटा यूएसए में एमएस फाईनल कर रहा है और उसने वहां पर काफी अच्छे अंक प्राप्त किए। उसके बेहतरीन अंकों को देखते हुए फलोरिडा यूनिवर्सिटी ने पीएचडी में नि:शुल्क दाखिल दे दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हे अपने दोनों बेटों पर नाज है और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि ऐसी औलाद सभी को प्राप्त हो।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है