AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

स्थापना दिवस पर भाजपा कार्यकत्ताओं ने निकाली बाईक रैली

 abslm 6/4/2021 Skmittal सफीदो : 

भाजपा मंडलाध्यक्ष हरीश शर्मा की अध्यक्षता में विशाल बाइक रैली गुरूद्वारा गली से शुरू कर रेलवे रोड़, जींद रोड होते हुए जीन्द रोड नंदीशाला पर खत्म करते हुए भाजपा कार्यकत्ताओं ने पार्टी का 41वां स्थापना दिवस मनाया। गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग जी इस रैली में मुख्यातिथि रहे। गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि विचारवान व चरित्रवान कार्यकर्ताओं के बदौलत ही भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। जनसंघ काल से निरंतर नि:स्वार्थ भाव से पार्टी व संगठन के कार्यों में लगे कार्यकर्ताओं का इस सफलता में सर्वोच्च योगदान है। 41 वर्ष पहले भाजपा की स्थापना पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की सेवा का जो संकल्प लेकर की थी उसे आज हर नेता व कार्यकर्ता साकार करने में दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहा है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण अडवानी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा व अमित शाह जैसे अनेक नेताओं ने कड़ी मेहनत करके पार्टी को इस मुकाम पर पहुंचाया। भाजपा का हरेक कार्यकर्ता ऐसे नेताओं से मार्गदर्शन व ऊर्जा प्राप्त कर पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाने में लगा हुआ है।


 इस मौके पर कविता शर्मा, अखिल गुप्ता, रमेश शर्मा, विजेंद्र मलिक, ईश्वर बुआनीवाल, सुनील लाड़वाल, एडवोकेट कृष्णगोपाल मित्तल, जैरी तुसामड, रोहित गुम्बर, सुभाष थरेजा, रामरती वर्मा, सुल्तान बैरागी, रामसिंह, रामफल कश्यप व बनी सिंह पांचाल मौजूद थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है