abslm 2/04/2021 Skmittal सफीदों :
नगर के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में न्यू फे्रंडस हॉकी क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ओपन महिला हीरो हाकी कप का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में कुल 14 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में 2 अप्रैल को हुए मैचों में पलवल टीम ने एमपी टीम से 5-0 से मैच जीता। पानीपत ने पातड़ा (पंजाब) से 2-0 से, मुरथल ने भिवानी से 3-0 से, रोहतक ने नरवाना से 3-0 से, सफीदों ने संगरूर से 2-0 से मैच जीता। आज 3 अप्रैल को पटियाला ने झांसी से 5-0 से, करनाल ने रोहतक से 3-2 से, मुरथल ने पानीपत से 3-2 से , एमपी ने सफीदों से 2-1 से जीत हासिल की। खबर लिखने तक फैजाबाद और पटियाला का मैच चल रहा था।
आयोजक संस्था के प्रधान अजमेर सिंह विर्क ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर खिलाडिय़ों व दर्शकों में भारी जोश है और प्रतियोगिता का बेहतरी से संचालन हो रहा है। महिला खिलाड़ी मैदान में हॉकी के जोहर दिखा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीम को 31 हजार व द्वितीय टीम को 21 हजार रूपए नकद देकर पुरस्कृत किया जाएगा।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है