AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

गऊसेवा दल के अध्यक्ष फिर बने अजय मालहा।

abslm 1/4/2021 Skmittal सफीदों :


नवनियुक्त प्रधान अजय माहला
गौभक्त अजय मालहा को फिर से गऊसेवा दल का अध्यक्ष बनाया गया है। अपनी नियुक्ति पर अजय मालहा ने दल के प्रदेश संयोजक अतुल प्रताप चौहान का आभार व्यक्त किया है। मालहा ने कहा कि वे यह जिम्मेवारी पुन: सौंपने पर संगठन के धन्यवादी है।


उन्होंने कहा कि जो जिम्मेवारी दी गई है उसे वे सभी गौभक्तों की मदद से पहले की तरह से बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे। वे सदा गौवंश व हिंदू धर्म की रक्षा के लिए हरदम खड़े मिलेंगे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है