abslm 1/4/2021 Skmittal सफीदों :
गांव रत्ताखेड़ा में पराली में आग लग गई जिसे लोगों व दमकल की मदद से बुझा लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव रत्ताखेड़ा के किसान राममेहर की दो एकड़ की पराली में अचानक आग लग गई।
आग को राममेहर व आसपास के लोगों ने बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू आता ना देखकर दमकल को बुलाया गया। दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से आग पर काबू पाया। इस आगजनी में दो एकड़ की पराली जलकर राख हो गई।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है