abslm 6/4/2021 Skmittal सफीदों :
सफीदों के एसडीएम मनदीप कुमार ने नईअनाज मंडी सफीदों व खरीद केंद्रों हाट, ऐंचरा, ढाठरथ, बागडू, सिवानामाल व डिडवाड़ा में फसल खरीद को लेकर की गई व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि किसानों व आढ़तियों को फसल बिक्री में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम अधिकारियों से गेट पास, बारदाने, खरीद व उठान की जानकारी हासिल की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह फसल खरीद का कार्य निरंतर जारी रखें और मंडियों से फसल लिफ्टिंग का कार्य भी साथ-साथ करवाते रहें ताकि किसान मंडियों में अपनी फसल सहजता से उतार सकें। मंडियों व खरीद केंद्रों पर अब धीरे-धीरे मंडियों में आवक तेजी पकड़ेगी, ऐसे में पर्याप्त सुविधाएं मुक्कमल रहनी चाहिए। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होना चाहिए।
मनदीप कुमार ने बताया कि मंडियों में फसल खरीद के लिए सभी खरीद एजेंसियों के लिए दिन निर्धारित भी किए जा चुके हैं। सभी खरीद एजेंसियां अपने-अपने निर्धारित दिनों के हिसाब से फसल खरीद कार्य तत्परता से करें। उन्होंने किसानों से भी आग्रह किया कि वह फसलों को सुखाकर ही मंडियों में लाएं, ताकि फसल बिक्री में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इसके अलावा मंडी सिस्टम से जुड़ा हर व्यक्ति कोविड महामारी के चलते सरकार द्वारा दी गई गाईडलाईन का पालन करें।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है