abslm 6/4/2021 Skmittal सफीदों :
राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम गेहूं में नमी की मात्रा और अन्य मांगों को लेकर मार्केट सचिव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते हुए किसानों ने नई अनाज मंडी स्थित मार्किट कमेटी कार्यालय में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ज्ञापन देने आए इकबाल सिंह, नरेंद्रपाल सिंह, टीकाराम, अनोखा सिंह, सतबीर सिंह व राधेश्याम हाट ने कहा कि सरकार ने दावा किया था कि एक अप्रैल से गेंहू की खरीद शुरू कर दी जाएगी लेकिन सरकार के सभी दावे पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं। सीजन शुरू होने से पहले ही सरकार ने खरीद कार्य में आनाकानी का रवैया अपनाते हुए अनेक प्रकार शर्तें लागू कर दी हैं। पहले गेंहू खरीद में नमी 14 प्रतिशत पास थी लेकिन अब सरकार ने उसे घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया है। सरकार का यह फैसला किसानों पर बहुत बड़ा आघात है। उन्होंने कहा कि आढ़ती व किसान का एक अटूट रिश्ता रहा है लेकिन सरकार उसे आनलाईन के नाम पर तोडऩे का काम कर रही है।
सरकार ने आनलाईन सिस्टम में किसान व आढ़ती को उलझाकर रख दिया है। फसल बेचने में किसानों व आढ़तियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार ने जो नमी की मात्रा घटाई है उसे वापिस ले, आनलाईन सिस्टम बंद किया जाए, फसल की पेमेंट सीधे किसानों के खातों की बजाए आढ़तियों के माध्यम से ही करवाई जाए, बारदाने की समस्या दूर की जाए तथा फसल के तोल में किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की जाए।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है