abslm 6/4/2021 Skmittal सफीदों :
11 अप्रेल को करनाल में आयोजित होने वाले 21वें परिचय सम्मेलन को लेकर अग्रवाल समाज के प्रधान राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जिला जीन्द के पदाधिकारियों की एक बैठक रोहतक रोड जीन्द में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए राजकुुमार गोयल ने कहा कि आगामी 11 अप्रैल को अग्रवाल युवा संगठन द्वारा रामलीला भवन करनाल में 21वां वैवाहिक अग्रवाल परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह परिचय सम्मेलन कोरोना से बचाव के लिए पूरी सावधानियों के बीच आयोजित होगा। परिचय सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रत्याशियों व उनके साथ आए अभिवावकों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का भी ध्यान रखना होगा। गोयल ने कहा कि इस परिचय सम्मेलन को लेकर विवाह योग्य प्रत्याशियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस सम्मेलन में पूरे हरियाणा से सैकड़ो की तादाद में विवाह योग्य प्रत्याशी भाग लेंगे और अपने जीवन साथी का चयन करेंगे। इसके अलावा अन्य राज्यों से भी काफी संख्या में विवाह योग्य प्रत्याशी भाग लेंगे।
इस अवसर पर सावर गर्ग और रामधन जैन ने कहा कि अपनी विवाह योग्य संतानों के लिए उचित जीवन साथी का चयन करने का यह सुनहरा अवसर है। इस अवसर पर पवन बंसल और मनोज गुप्ता ने कहा कि परिचय सम्मेलनों से समाज में एकता और भाईचारा बढ़ता है वही साथ ही दो परिवारों का प्रत्यक्ष मिलन भी होता है। इन्होने कहा कि परिचय सम्मेलनों के माध्यम से प्रत्याशी खुलकर एक दूसरे से मिलते हैं और एक दूसरे की भावनाओं को समझने का प्रयास करते हैं। इस बैठक में सावर गर्ग, रामधन जैन, पवन बंसल, मनोज गुप्ता, बजरंग लाल, सुभाष गर्ग, गौरव जैन, जयभगवान सिंगला, सुशील सिंगला, मनीष गर्गं, पवन सिंगला, सोनू जैन, राजेश गोयल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है