abslm 1/4/2021 Skmittal सफीदों :
सफीदों के हाट गांव के ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर सफीदों-गोहाना मार्ग पर जाम लगा दिया। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं ने जाम लगाने के साथ-साथ मटके फोड़ते हुए प्रदर्शन किया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम लगने की सूचना पाकर सदर थाना सफीदों पुलिस तथा जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ मौके पर पहुंचे और समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों का कहना था कि गर्मी के मौसम में पानी की डिमांड ज्यादा है। पेयजल समस्या काफी समय से बनी हुई है।
सर्दियों में पानी की डिमांड कम होने के कारण जैसे-तैसे काम चल गया। अब गर्मी का मौसम आ चुका है और पानी की डिमांड भी बढ़ चुकी है। गांव के काफी बड़े हिस्से में पेयजल की सप्लाई नहीं हो पा रही है। विभाग ने कुछ समय पहले नई पाइप लाइन बिछाई थी। जिसमे गंदा पानी आ रहा था तो सप्ताह पहले पेयजल सप्लाई बंद हो गई। पूरे गांव में पेयजल की सप्लाई हो और ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिले इसको लेकर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई बार लिखा तथा मिला जा चुका है। बावजूद इसके उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। जाम लगने की सूचना पाकर सदर थाना सफीदों पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण नहीं माने। आखिरकार जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ अमित दूहन ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उन्होंने पेयजल सप्लाई समस्या का तुरंत समाधान करवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है