abslm 23/05/2021 Skmittal सफीदो :
जींद पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम द्वारा अवैध शराब तस्करी रोकने के लिए चलाए विशेष अभियान के तहत उनके द्वारा दिए गए सख्त दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए स्टाफ इंचार्ज मनीष सहारण के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ जींद ने एक व्यक्ति को काबू करके उसके कब्जे से 12 पेटी (144 बोतल) ठेका शराब अंग्रेजी बरामद की है।
YouTube पर देखें सब्सक्राइब करें लाईक करे और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें : https://youtu.be/DJ5eZF8reJo
सीआईए इंचार्ज मनीष सहारण ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए गश्त कर रही थी उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह को सूचना मिली कि नागुरा वासी मंदीप अवैध शराब का कारोबार करता है जिस सूचना पर गांव नगुरा में आरोपी मंदीप के ठिकाने पर रेड की गई तो मंदीप के कब्जे से 12 पेटी (144 बोतल) ठेका शराब अंग्रेजी बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना आने वाले कोरोना महामारी के दौरान सरकार द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम व आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है