abslm 30/05/2021 Skmittal सफीदो :
हरियाणा कलां परिषद हिसार जोन के अतिरिक्त निदेशक महाबीर गुड्डू नगर ने सिविल अस्पताल व नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और कोरोना महामारी के दौरान उनकी बेहतरीन सेवाओं के लिए गोल्ड मैडल देकर समानित किया। इस मौके पर कोरोना नोडल अधिकारी डा. विकास गुप्ता व पालिकाध्यक्ष सेवाराम सैनी विशेष रूप से उपस्थित थे। अपने संबोधन में महावीर गुड्डू ने कहा कि जब जिंदगी ठहर गई थी उस समय सफाई कर्मचारियों ने योद्धा के रूप में काम किया है। इनके जज्बे की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। इन योद्धाओं ने पूरे नगर की सफाई के साथ-साथ पूरे शहर को सेनेटाईज करने का काम किया।
इसके अलावा कोविड में जिन लोगों का निधन हुआ, उन लोगों के संस्कार की जिम्म्मेवारी भी इन सफाई कर्मचारियों ने ही निभाई। इसके अलावा कोरोनाकाल में अपनी जान की परवाह किये बगैर डॉक्टरों व पैरा मैडिकल स्टाफ ने भी कोविड मरीजों के इलाज के लिए दिन रात एक किया। राज्य सरकार द्वारा इन्हें कोरोना वारियर्स की उपाधी दी गई है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बडी सेवा होती है। इसी तरह की विकिट प्रस्थितियों में पता चलता है कि मानव का मानव के प्रति कितना लगाव है। उन्होंने कहा कि जिस सेवा भाव से डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ व सफाई कर्मचारी जनसेवा कर रहे है, उसे देखते हुए महसूस होता है कि निश्चित रूप से कोरोना की हार होगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी कोरोना नियमों की पालना कर कोरोना के खिलाफ लडाई में सरकार का सहयोग करें।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है