AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

अवैध शराब की चलती भट्ठी पकडी, 60 लीटर लाहण बरामद

ABSLM 22/05/2021Skmittal सफीदो :

 जींद थाना सदर के अन्तर्गत पुलिस ने गुप्त सूचना पर चलती हुई अवैध शराब की भट्ठी सहित 60 लीटर लाहण बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।



 जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम द्वारा अवैध शराब तस्करी रोकने के लिए के लिए चलाए विशेष अभियान के तहत उनके द्वारा दिये गये शख्त-दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना सदर जीन्द प्रभारी निरिक्षक दिनेश कुमार के कुशल नेतृत्व में सदर थाना के अन्तर्गत सी.आर.एस.यू. के एरिया में आरोपी सुरेन्द्र वासी असरफगढ को नाजायज शराब की भट्ठी व 60 लीटर लाहण सहित काबू किया है। उन्होने बताया कि थाना सदर के अन्तर्गत पुलिस चौकी सी.आर.एस.यू. ईन्चार्ज मोनिका देवी ने गुप्त सूचना के आधार पर गावं असरफगढ से नाजायज शराब बनाते हुए चलती भट्ठी सहित आरोपी सुरेन्द्र वासी असरफगढ को काबू करके उसके कब्जे से 60 लीटर लाहण बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर जीन्द में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।  

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है