AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

नागरिक अस्पताल में सुविधाओं की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

वैकल्पिक अस्पताल बनाने के लिए प्राईवेट स्कूलों ने पेश की अपनी बिल्डिंग।

ABSLM 22/05/2021 Skmittal सफीदों : 
फेडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन सफीदों ने नागरिक अस्पताल में सुविधाओं की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र लिखा है। एसोसिएशन ने जहां अस्पाल में वैंटिलेटर, आईसीयू व डॉक्टरों की मांग की है, वहीं सरकार व प्रशासन को स्कूलों की बिल्डिंगों में अस्थाई कोविड सैंटर बनाने का आफर भी दिया है। इस आशय के संबंध में फेडरेशन के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के नाम बीईओ डा. नरेश वर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर फेडरेशन के संरक्षक नरेश सिंह बराड़, प्रधान हवा सिंह खैंची, पूर्व अध्यक्ष अरूण खर्ब व विनोद कंसल विशेष रूप से मौजूद थे। सरकार को भेजे पत्र में फेडरेशन ने कहा कि नि:संदेह हरियाणा सरकार इस वैश्विक महामारी काल में स्वास्थ्य के लिए सराहनीय कार्य कर रही है लेकिन सफीदों के लोगों को यहां करोड़ों रूपए की लागत से बने नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है। 

50 बैड के इस अस्पताल में डाक्टरों की भारी कमी है। इस अस्पताल में 14 डॉक्टरों की आवश्कता है लेकिन वर्तमान में केवल एक डॉक्टर अस्पताल व 3 डाक्टर फील्ड में कार्यरत हैं। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र में यह कोरोना महामारी विकराल रूप धारण कर चुकी हैं। यहां का नागरिक अस्पताल में कोई भी इमरजेंसी की सुविधा वैंटिलेटर व आईसीयू उपलब्ध नहीं है। इस वैश्विक महामारी के दौरान क्षेत्र के मरीज डॉक्टरों व आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध ना होने के कारण अपनी जान से हाथ धो बैठे है। सभी बीमार मरीजों को सुविधाओं के अभाव में आसपास के अस्पतालों में रैफर कर दिया जाता है और कुछ मरीज तो रास्ते में ही दम तोड देते हैं। यदि सफीदों का नागरिक अस्पताल सभी सुविधाओं से सुसज्जित होगा तो इस महामारी काल में बहुत से जीवन को बचाया जा सकता है। एसोसिएशन से सरकार से आग्रह किया कि नागरिक अस्पताल सफीदों में वैंटिलेटर, आईसीयू व आवश्कतानुसार डॉक्टरों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। इसके अलावा फेडरेशन ने आम जनता के स्वास्थ्य व जीवन की नैतिक जिम्मेवारी समझते हुए सरकार को यह भी प्रस्ताव भेजा कि यदि सरकार को वैकल्पिक अस्पताल बनाने के लिए बिल्डिंग की आवश्कता है तो सफीदों खंड के सभी प्राईवेट स्कूल अपनी बिल्डिंगें स्वास्थ्य विभाग को दे सकते हैं।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है