AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

एमपीएचडब्ल्यू व एनएम की परीक्षाओं में हो रही देरी को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

abslm 28/05/2021 Skmittal सफीदों :


अटल विद्यार्थी संगठन द्वारा एमपीएचडब्ल्यू व एनएम की परीक्षाओं में हो रही देरी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के नाम एक ज्ञापन एसडीएम मनदीप कुमार को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि एमपीएचडब्ल्यू 2018 से 2020 के बैच की परीक्षा 6 महीने की देरी से चल रही हैं जबकि से परीक्षाएं 2020 में हो जानी चाहिए थीं। लॉकडाऊन के कारण लेट हो रही परीक्षाओं के कारण विद्यार्थियों के भविष्य पर बुरा असर पड़ रहा है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए सरकार को चाहिए कि वह इन परीक्षाओं के तत्काल प्रभाव से करवाएं। लॉकडाउन में स्कूल व कॉलेज काफी समय से बंद हैं, जिससे बच्चे आलसी होते जा रहे हैं और उनकी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। सरकार को चाहिए कि सोशल डिस्टेंस व रोस्टर बनाकर बच्चों को शिक्षण संस्थानों में आने की इजाजत दी जाए। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष अजीत पाथरी, प्रदेश सहमंत्री सावन चौहान, रवि सिंहमार, मुकुल, रोहित, अरुण, अमित व नानू मौजूद थे।



यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें लाइक करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... https://youtu.be/vk1rbZ4KpDc

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है