ABSLM 24/05/2021 Skmittal सफीदों :
गोरक्षा सेवादल के कार्यकत्ताओं ने हरियाणा के गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग को विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी देने में मामले में नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा को एसडीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में चेयरमैन श्रवण गर्ग की सुरक्षा बढ़ाने और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन देने आए गोरक्षा सेवादल के प्रधान अजय माहला का कहना था कि चेयरमैन श्रवण गर्ग को एक व्हाट्सएप पर विदेशी नंबर +923335130072 से जान से मारने की धमकी दी गई है। श्रवण गर्ग दिनरात गौसेवा के कार्यों में संलग्र रहते हैं तथा गौतस्करों के खिलाफ हमेशा कड़ा रूख अपनाते हैं। गौसेवा का विषय भारत के सौ करोड़ हिंदुओं की आस्था का विषय है।
यह कुत्सित प्रयास सीधे तौर पर हिंदुओं की आस्था को चुनौती है। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से अनुरोध किया कि चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जाए और पूरे प्रकरण की जांच करके आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गौरक्षा सेवादल की पूरी टीम टीम चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। इस मौके पर अजय माहला के अलावा सत्यप्रकाश माथुर, सोमदत्त शर्मा, अजीत पाथरी, मुकुल शर्मा, प्रवीण, काला सैनी, प्रवीण सैनी व लव बोहत भी मौजूद थे।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है