AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

धमकियों से डर कर गौ सेवा से नहीं हटेंगे पीछे : चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग


धमकी मामले का गौ तस्करों व गौकसी गैंग पर शक।

ABSLM 25/05/2021 Skmittal सफीदो :


व्हाट्सएप पर पाकिस्तानी नंबर से गौसेवा आयोग चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग को जान से मारने की धमकी देने पर सफीदों क्षेत्र ही नही बल्कि पुरे प्रदेश के गौसेवकों व गौभक्तों में चिंता व्याप्त है। धमकी मिलने पर चेयरमैन की सुरक्षा बढ़ाने की मांग का ज्ञापन गौभक्तों अपने-अपने स्तर पर अधिकारियों को दे रहें हैं। कई तरह के अनुमान लगाते हुए इस मामले को गौ तस्करी गैंग से भी जोड़कर देखा जा रहा हैं। बता दें कि श्रवण कुमार गर्ग विगत बहुत लंबे समय से गौसेवा से जुड़े रहे है। 


उन्होंने गौसेवा में गौशाला प्रधान से लेकर आयोग के चेयरमैन तक का सफर तय किया है। गौ तस्करी व गौकसी के मामले में उन्होंने कभी नरमी नहीं दिखाई। उन्होंने गौ तस्करों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाईयां भी करवाई हैं। हाल ही में गौरक्षा दल के कार्यकत्ताओं ने भी उनसे प्रदेश में बढ़ती गौ तस्करी को लेकर ज्ञापन दिया था। जिस पर उन्होंने साफ किया था कि गौतस्करों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा।
हाल ही में आयोग के कड़े रूख के बाद प्रदेश में कई स्थानों पर गौतस्करों को पकड़ा गया है। इस प्रकरण में सबसे अहम बात यह है कि पाकिस्तानी नंबर से दी गई धमकी में साफ लिखा गया है कि अब अंडरग्राउंड होने का समय आ गया है। हालांकि इस मामले में चेयरमैन की शिकायत सफीदों थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। यह सारा मामला मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है। 

धमकी देने वाला व्यक्ति चेयरमैन के साथ-साथ उनकी पूरी टीम को भी धमकी के लपेटे में ले रहा है। चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग को बार-बार व्हाट्सएप पर गालियां व जान से मारने की धमकी देने के बाद इसी प्रकार की धमकी आयोग के उपाध्यक्ष विद्यासागर बाघला को भी दी गई हैं। व्हाट्सएप कॉल करने वाले व्यक्ति द्वारा उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दी गई तथा संभलकर रहने के लिए कहा गया है। इसी प्रकार से आयोग के कई सदस्यों को भी मैसेज भेजकर धमकाया गया है।
चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग की शिकायत में सफीदों सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था लेकिन धमकी देने में प्रयोग किया गया नंबर कहां का है और किसके नाम है इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है। नंबर पाकिस्तानी बताया जा रहा है। नंबर की ट्रेसिंग के लिए मामला साईबर सैल को भेजा गया है। साईबर सैल की टीम इसकी जांच में लगी हुई है। इस प्रकरण पर चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि हरियाणा में कोरोना महामारी जैसी आपदा के दौरान गौ तस्करों पर कसी नकेल का भी शायद यह परिणाम हो सकता है। इन गौ तस्करों को प्रदेश में हरियाणा सरकार व गौसेवा आयोग आपदा में अवसर तलाशने नहीं देगी। उन्होंने बताया कि इस समय भयंकर आपदा के दौरान कुछ लोग गौ तस्करी में लगे हुए हैं लेकिन हरियाणा पुलिस लगातार गौभक्तों और गौरक्षकों के सहयोग से इन गौतस्करों को पकड़ रही है। उनकी गौ तस्करी में प्रयोग होने वाली गाडिय़ां भी पुलिस द्वारा जप्त की जा रही है और कठोर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि हरियाणा के गौभक्त इस तरह की गीदड़ भभकियों से डरने वाले नही हैं और वे इसी प्रकार गौसेवा में निरंतर लगे रहेंगे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है