AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

काला दिवस मनाते हुए पुतले फूंककर किया कृषि कानूनों का विरोध। घरों पर लगाए काले झंडे ।

 ABSLM 26/05/2021 Skmittal सफीदों :

आज 26 मई को किसानों ने कईं गांवों में काला दिवस मनाया। इस काला दिवस पर किसानों ने अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर काले झंडे लगाए और सरकार के खिलाफ किसान एकता जिंदाबाद काले कानून वापिस लो के नारों के साथ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए सरकार के पुतले भी फूंके। सफीदों के गांव छाप्पर व रामपुरा में किसानों ने जबरदस्त नारेबाजी करते हुए सरकार के पूतले फूकें। इसके अलावा सीपीआईएम के नेता राधेश्याम हाट व आम आदमी पार्टी नेता भीम सिंह मलिक ने भी अपने-अपने घरों पर काले झंडे फहराकर विरोध जताया। अपने संबोधन में किसानों ने कहा कि सरकार तीनों काले कानूनों को किसानों पर जबरदस्ती थोप रही है। इन कानूनों के विरोध में किसान पिछले 6 महीने से आंदोलनरत है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 



YouTube पर देखें सब्सक्राइब करें 6लाईक करे और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें : https://youtu.be/eHdzDjji7ac 
    


सरकार किसानों से वार्ता करने की बजाए आंदोलन को कूचलने के लिए विभिन्न षडय़ंत्रों का सहारा ले रही है और किसानों को प्रताडि़त किया जा रहा है। सरकार को ये नहीं भूलना चाहिए कि उनके ये मंसूबे कभी पूरे होने वाले नहीं है। किसानों के लहू की एक-एक बूंद का हिसाब इस सरकार को देना होगा। किसानों ने साफ किया कि जब तक सरकार की ओर से तीनों काले कानून वापिस नहीं ले लिए जाते तब तक विरोध इस प्रकार से जारी रखा जाएगा। किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार को हठधर्मिता छोड़कर तीनों कृषि कानून वापस लेने चाहिए। वह दिन दूर नहीं जब किसानों की एकजुटता से लड़ाई में उनकी जीत अवश्य होगी।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है