abslm 7/06/2021 Skmittal सफीदो :
सीआईए नरवाना एवं थाना सदर सफीदों पुलिस की टीम ने 15.06 ग्राम हेरोइन व 902 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी अनुसार पहली घटना में उप-निरिक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सीआईए नरवाना की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए चमेला कालोनी नजदीक बाबूराम पट्रोल पंप नरवाना मौजूद थी। उसी समय पीएसआई राजेन्द्र कुमार को गुप्त सूचना मिली कि बलबीर उर्फ हैपी वासी वार्ड नम्बर 3 दिडबा (पंजाब) नशा करने का आदी है व नशीले पदार्थ के साथ देवीलाल स्कूल नरवाना के पास खड़ा है। टीम ने मौके पर रैड करके आरोपी के कब्जे से 15.06 ग्राम हेरोइन बरामद की है। वहीं दूसरी ओर सफीदों के गांव सिवानामाल से थाना सदर सफीदों पुलिस ने 902 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को हिरासत में लिया है। इस विषय में जानकारी देते हुए उप-निरिक्षक दिलबाग सिंह ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ अपराधों की रोकथाम के लिए गाँव सिवानामाल में मौजूद थे कि उसे ईएचसी रविन्द्र कुमार, एंटी-नारकोटिक्स सैल ने सूचना दी कि सतीश वासी सिवानामाल जो अपने मकान के आस-पास गली में काले रंग की पॉलिथीन में गांजा लिए हुए है। जिस सूचना पर आरोपी सतीश को काबू करके तलाशी ली गई तो 902 ग्राम गांजा बरामद किया। आरोपी के खिलाफ थाना सदर सफीदों में एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
YouTube पर देखें सब्सक्राइब करें लाईक करे और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें साथ ही घंटी का बटन भी दबाएं...https://youtu.be/yfT_ zRWuQX8
उपरोक्त दोनों आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसमें आरोपी सतीश उपरोक्त की अदालत द्वारा बेल मंजूर की गई व आरोपी बलबीर उर्फ हैपी का 1 दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया ताकि आरोपी से गहनता से पुछताछ की जा सके।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है