AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

अवैध असला सहित अभियुक्त काबू ,9 जिन्दा कारतूस व 2 पिस्तोल बरामद।

abslm 7/06/2021 Skmittal सफीदों : 

सी.आई.ए स्टाफ नरवाना ने 2 पिस्तोल व 9 जिन्दा कारतूस के साथ आरोपी को हिरासत में लिया है। जानकारी देते हुए सी.आई.ए स्टाफ नरवाना ईन्चार्ज राजेश कुमार ने बताया कि सी.आई.ए जीन्द की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए बस अड्डा ढाकल पर मौजूद थी। उसी समय मु0सि0 रमेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि पवन वासी वासी ढाकल अवैध असला लिये हुए है। जिस सूचना पर टीम द्वारा तुरन्त प्रभाव से रैड करके आरोपी पवन वासी ढाकल को काबू करके उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से बिना लाईसैंस/परमिशन के एक पिस्तोल 315 बोर, एक जिन्दा रौंद 315 बोर व एक अवैध पिस्तोल 32 बोर व 8 रौंद जिन्दा बरामद हुये है। जिसको पुलिस ने कब्जा मे लेकर आरोपी के खिलाफ थाना सदर नरवाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा नम्बर 175 दिनांक 03.06.2021 अंकित किया गया। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाऐगा। 



YouTube पर देखें सब्सक्राइब करें लाईक करे और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें साथ ही घंटी का बटन भी दबाएं...https://youtu.be/yfT_zRWuQX8

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है