AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

कल्याण सिंह चहल ने संभाला खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यभार

abslm 7/06/2021 Skmittal सफीदों 


नगर के खंड शिक्षा कार्यालय में मंगलवार को नए बीईओ कल्याण सिंह चहल ने अपना कार्यभार संभाल लिया। इस अवसर पर पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी डा. नरेश वर्मा ने कल्याण सिंह चहल को गुलदस्ता भेंट करके उनका स्वागत किया तथा उन्हे पदभार ग्रहण करवाया। इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के संरक्षक नरेश सिंह बराड़, शिक्षाविद् गुलाब सिंह किरोड़ीवाल, सतीश शर्मा व संदीप कंधवाल विशेष रूप से मौजूद थे। बता दें कि कल्याण सिंह चहल ने सफीदों खंड शिक्षा अधिकारी के तौर पर एडिशनल चार्ज लिया है। इसके अलावा उनके पास जींद एवं कलायत का भी कार्यभार है। 




अपने संबोधन में कल्याण सिंह ने कहा कि स्कूलों व बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनका प्रमुख लक्ष्य रहेगा। क्षेत्र के स्कूलों के बेहतर परिणामों के लिए वे विशेष रूप से कार्य करेंगे। सभी सरकारी व प्राईवेट स्कूलों के मुखियाओं से निरंतर समन्व्य स्थापित करके शिक्षा के स्तर ओर अधिक ऊंचा उठाया जाएगा।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है