AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बहुत ही सुन्दर-सुन्दर प्लांट बनाएं।

abslm 7/06/2021 laxman singh 

स्थानीय मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के इको क्लब की तरफ से आॅनलाइन प्लांट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें विद्यार्थियों ने वेस्ट मैटिरियल का प्रयोग करके बहुत ही सुन्दर-सुन्दर प्लांट बनाएं। इस प्रतियोगिता में बी.एड. प्रथम वर्ष से कोमल ने प्रथम, डी.एल.एड. प्रथम से संगीता ने द्वितीय, बी.एड. द्वितीय वर्ष से वर्षा व दिव्या ने तृतीय व सिद्धकप्रीत व अनिल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।


 इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा. जनक मैहता ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से पर्यावरण के प्रति सजगता का विकास होता है व वेस्ट मैटिरियल का भी बहुत अच्छे तरीके से प्रयोग होता है व पौधो के प्रति लगाव भी बढ़ता है और आज इस लाॅकडाउन के समय में खाली समय का सद्उपयोग भी होता है। इस समय में पेड़-पौधों की अहमियत का सभी को पता भी चला है कि ये हमारे लिए कितनी जरुरी है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डा. जनक मैहता ने सम्बन्धित इंचार्ज के साथ-साथ समस्त प्रतिभागी व विजेता विद्यार्थियों को बधाई प्रदान की।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है