abslm Skmittal8/06/2021 सफीदों :
किसी व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम पर गंदे कॉमेंट करने और गंदी विडियो भेजने से तंग आकर पीडिता ने महिला सैल और महिला थाना में शिकायत दी जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया। जानकारी के अनुसार जीन्द वासी एक महिला ने दिनांक 28.05.2021 को पुलिस अधीक्षक जीन्द के कार्यालय में एक दरखास्त दी। जिससे कहा कि उसकी शादी जनवरी 2020 में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसके सुसराल वालों ने उसे तंग करना शुरू कर दिया। तंग आकर पीड़िता ने महिला सैल और महिला थाना में शिकायत दी ताकि उसे न्याय मिल सके। शिकायत के कुछ समय बाद ही पीडिता की इंस्टग्राम आई.डी पर तीन अलग-अलग आई.डी से गंदे कॉमेंट, मैसेज, फोटो व विडियो आने शुरू हो गये जिसकी वजह से पीडिता मानसिक तौर से परेशान हो गई। जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत महिला थाना जीन्द में दी उसे शक था कि यह सब उसके पति द्वारा उसे परेशान करने के लिए किया जा रहा है। पीडिता की शिकायत पर महिला थाना में आई.टी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। शिकायत पर महिला थाना प्रभारी गीता देवी ने अनुसंधान का कार्य दृढ निष्ठा और मेहनत से करते हुए मामले का खुलासा करके आरोपी को गिरफतार किया। आरोपी की पहचान लक्ष्य सरोहा गावं चाबरी हाल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जीन्द के रूप में हुई।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें लाइक करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... https://youtu.be/FtENbnvXygU
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि 3-4 साल से ईन्टरनैट पर शोशल मिडिया का प्रयोग कर रहा है और उसने इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाया हुआ है उसने बताया कि उसे लडकियों से बातचीत करने का शोक है जिस कारण उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 8 जनवरी 2021 को अपनी आई.डी से उसने एक महिला के पास दोस्ती करने के लिए मैसेज भेजा व चेटिंग की, जिस दौरान उस महिला के पास गन्दे कामेंट, फोटो व विडियों भी भेजे। आरोपी को गिरफतार करके न्यायालय में पेश किया गया जहां आरोपी को 14 दिन की जुडिशियल हिरासत के लिए जिला जेल जीन्द भेजने के आदेश दिये।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है