AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

मारपिटाई करके चोट पहुंचाई, मामला दर्ज।

abslm 14/7/2021एस• के• मित्तल सफीदों : 

उपमंडल के गांव रामनगर में कुछ लोगों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट करके उसे चोट पहुंचाने का मामला सामने आया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव रामनगर निवासी पिं्रस ने कहा कि 13 जुलाई की सुबह जब वह अपने खेत में पानी चलाकर घर पर आकर बैठा ही था कि इतने में गांव के ही अमन, खुशी राम, रिंकू, सोनू व तीन अन्य नामालूम आए और आते ही मेरे साथ गाली-गलौच करने लगे व मुझ पर हमला बोल दिया। मेरे साथ अनिल, मोहित व रोबिन बैठे थे। उन्होंने मेरे को छुडवाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की और मेरे सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। हमले के कारण वह बेहोश होकर नीचे गिर गया। आरोपी मौके से भाग गए और जाते-जाते मुझे जान से मारने की धमकी दे गए। उसके बाद जो सदस्य मेरे साथ बैठे थे वो मुझे सफीदो के सरकारी हस्पताल में लेकर आए। जहां पर डाक्टरों ने मेरा इलाज किया। इलाज के दौरान में मेरे सिर में कई टांके आए। जब आरोपी मेरे साथ मारपीट कर रहे थे तो मकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरा में सारा घटनाक्रम कैद हो गया। आरोपी उसके मकान में लगे पंखे, हुक्के, एसी व टीवी को भी तोड़ गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 147,149, 323, 427, 452 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।



यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है