AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

आत्महत्या करने जा रहे युवक को डायल 112 टीम ने बचाया परिजनों को सौंपा, मां-बाप ने किया पुलिस का शुक्रिया

abslm 25/09/2021 एस• के• मित्तल: 




सफीदों पुलिस ने आत्महत्या करने जा रहे एक युवक को बचाकर सकुशल उसे परिजनों को सौंप दिया। सफीदों पुलिस के इस कार्य की चहूं और प्रशंसा हो रही है। रात करीब 9 बजे डायल 112 की गाडी को गस्त के दौरान सूचना मिली कि बागडू खुर्द गांव का एक लड़का मां-बाप से झगडा करके सुसाईड करने के लिए अपनी मोटरसाईकिल पर सफीदों की तरफ जा रहा है। ईआरवी 381 पर तैनात ईएएसआई मेजर सिंह, ईएचसी गुरमुख सिंह व सिपाही कृष्ण कुमार ने अपनी टीम के साथ तुरन्त प्रभाव से युवक की तलाश की तथा उसकी मोटरसाईकिल का पीछा करके कडी मशक्कत के बाद उसे गांव कारखाना के नजदीक से पकड लिया। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लि घंटी जरूर दबाएं... 

टीम के समझाने के बाद युवक घर चलने को तैयार हुआ। जिसे घर ले जाकर उसके परिजनों के हवाले किया गया। अपने बेटे को पुलिस के द्वारा सकुशल घर पहुंचाने पर उसके मां-बाप की खुशी का ठिकाना न था और उन्होंने पुलिस का शुक्रिया किया। मौके पर मौजुद ग्रामवासियों ने भी पुलिस का धन्यवाद किया।

फोटो कैप्शन 1.: युवक को परिजनों को सौंपती हुई पुलिस।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है