abslm 25/9/2021 एस• के• मित्तल:
उपमंडल के गांव अंटा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में नेहरू युवा केंद्र जींद के तत्तवाधान में जीत अकेडमी एवं युवा कल्ब द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के मौके पर एक समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह मे फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। इस समारोह मे मुख्यातिथि के तौर पर नैशनल युथ अवार्डी सुभाष ढिग़ाना ने शिरकत की व जिला युवा अधिकारी हरप्रीत नेहरू युवा केन्द्र जीन्द ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। केंद्र के लेखाकार नरसिंह व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पंकज धीमान एवं राहुल रिटोली मौजुद रहे। समारोह मे आए हुए अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित करके व दीप प्रज्जवलित करके उन्हे नमन किया। इस अवसर पर अकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 300 से भी ज्यादा खिलाडिय़ों एवं युवाओं ने दौड में भाग लिया।यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
कार्यक्रम में मुख्यातिथि सुभाष ढिगाना ने दौड़ में भाग लेने वाले बच्चों को झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता, प्रखर राष्ट्रवादी व महान विचारक रहे है। उनकी जयंती मनाने का उद्वेश्य समाज को राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यों के प्रति जागृत करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हरप्रीत ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए युवाओं को प्रेरित किया तथा नेहरू युवा केन्द्र की गतिविधियों की जानकारी दी। इस मौके पर जीत अकेडमी के संचालक शिवकुमार पहलवान, प्रदीप पहलवान व शाखिर ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
फोटो कैप्शन 2.: फिट इंडिया फ्रीडम रन को रवाना करते हुए अतिथिगण।
फोटो कैप्शन 3.: पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रतीमा पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए अतिथि व अन्य।



निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है