AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

कच्चा आढती संघ ने किया भारत बंद का समर्थन अनाज मंडी में सभी आढ़ती रखेंगे अपनी दुकानें बंद

ABSLM 26/09/2021 एस• के• मित्तल : 

                                               .

सफीदों के आढ़तियों ने सोमवार को किसान संगठनों द्वारा तीन कृषि कानूनों के विरोध में बुलाए गए भारत बंद का समर्थन करते हुए अनाज मंडी में अपनी-अपनी आढ़त की दुकानें बंद रखने का फैसला लिया है। इसके लिए कच्चा आढ़ती संघ की ओर से अनाज मंडी के व्हाट्सएप ग्रुपों में संदेश भी जारी किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष पालेराम राठी की अध्यक्षता में रविवार को विशेष बैठक करके कच्चा आढती संघ के प्रतिनिधियों ने यह फैसला लिया है कि सफीदों की अनाज मण्डी मे सोमवार को कच्चा आढतियों के मार्फत कृषि उत्पादों की खरीद-फिरोख्त का कामकाज बंद रहेगा और पहले से बिकी जिन्स की तुलाई या भराई का काम भी नही होगा। वहीं किसान संगठनों ने नगर के बाजारों में मुनियादी करवाकर दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकानें बंद रखकर किसानों का साथ देने की अपील की है। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

इसके साथ-साथ भारत बंद की तैयारी मे रविवार को स्थानीय किसान नेताओं ने आसपास के गांवों मे किसानों से संपर्क करके बंद में सक्रिय होने का आग्रह किया। सक्रिय किसान नेताओं ने बताया कि सोमवार की सुबह हलके के किसान बड़ी संख्या में यहां पानीपत-हिसार स्टेट हाईवे के खांसर चौक पर इक्ट्टठा होंगे जो काफिले मे चलते हुए बाजार को बंद कराने का काम करेंगे। किसानों ने बताया कि ज्यादातर दुकानदार उनके बंद के समर्थन में हैं लेकिन सत्ताधारी गठबंधन के लोगों से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े कुछ दुकानदारों मे हिचकिचाहट हो सकती है जिनसे अपनी दुकान बंद करते हुए आयोजित बंद को समर्थन देने का अनुरोध किया जाएगा। अनाज मण्डी में कृषि उत्पादों की बिकवाली के एजैंट कच्चा आढ़तियों ने किसानों के बंद को समर्थन देने का ऐलान किया है।

फोटो कैप्शन 5.: भारत बंद 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है