ABSLM 6/9/2021 एस• के• मित्तल सफीदों :
नगर के वार्ड 17 निवासियों ने वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगवाने, गंदे पानी की निकासी, सफाई व्यवस्था व कच्ची गलियों को पक्का करवाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा को सौंपा। समाजसेवी बजिंद्र कुमार की अगुवाई में आए वार्ड वासियों का कहना था कि नगर में दिन-प्रतिदिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है तथा वार्ड में चारो ओर अंधेरा पसरा हुआ है।
लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर संपूर्ण वार्ड में लाईटें लगवाई जाए। वार्ड में सफाई कर्मचारी नियमित ना होने के कारण वार्ड की सफाई व्यवस्था व गंदे पानी की निकासी सुचारू रूप से नहीं है। वार्ड की कश्यप धर्मशाला से लेकर आगे तक गंदे पानी की निकासी ना होने के कारण गली में आने जाने वाले आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा काफी गलियां कच्ची पड़ी है तथा कुछ गलियां अधूरी पड़ी हैं, जिन्हे भी दुरूस्त करवाया जाना आवश्यक है। ज्ञापन लेकर एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा ने कालोनीवासियों को आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का निराकरण करवाया जाएगा।
फोटो कैप्शन 1.: एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए कालोनीवासी।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है