abslm 5/09/2021 एस• के• मित्तल सफीदों :
सफीदों पुलिस ने महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव मुआना निवासी दिलबाग ने कहा कि मेरी पत्नी मीना सांय 3 बजे किसी काम से घर से बाहर गई थी जो अब तक वापिस नहीं आई। मैने अपने स्तर पर उसे अनेक जगहों व रिश्तेदारियों में तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है