AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

अवैध शराब बेचने पर एक काबू विभिन्न ब्रांड की 391 बोतल शराब बरामद

ABSLM  3/9/2021 एस• के• मित्तल सफीदों : 

पुलिस ने उपमंडल के गांव भुसलाना से एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब बेचते हुए काबू किया गया है। पुलिस ने उसके पास विभिन्न ब्रांड की 391 बोतल शराब भी बरामद की है। गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रमोद निवासी गांव जगदीशपुर जिला फेजाबाद (उत्तरप्रदेश) गांव भुसलाना से कवि रोड़ पर अवैध रूप से बनाए हुए शराब ठेके में शराब बेचने का काम करता है। पुलिस ने सूचना के आधार पर रेड की तो बताए गए स्थान पर एक ठेका मिला और उसके अंदर भारी मात्रा में शराब ठेका देशी व अग्रेजी भरी हुई थी तथा एक व्यक्ति काउंटर पर बैठा हुआ मिला। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रमोद बताया। जब उससे इस ठेके का लाइसेन्स व परमिट मांगा तो वह दिखा नहीं सका। उसने बताया कि उसके पास मुकेश, सोनू व रमेश शराब रखकर जाते हैं। मौके पर आबकारी विभाग की टीम भी पहुंची जिन्होंने इस ठेके को अवैध करार दिया। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

पुलिव व आबकारी टीम ने वहां से 90 बोतल देशी शराब मार्का जगाधरी, 45 बोतल शराब देशी मार्का माल्टा, 18 बोतल शराब ठेका देशी मार्का साही, 8 बोतल शराब ठेका देशी मार्का चार्ली, 41 अध्धा शराब ठेका देशी मार्का जगाधरी, 23 अधधे शराब ठेका देशी मार्का माल्टा, 86 पव्वे शराब ठेका देशी मार्का जगाधरी, 34 पव्वे शराब ठेका देशी मार्का माल्टा, 7 पव्वे शराब ठेका अग्रेजी मार्का रॉयल स्टेक, 19 पव्वे शराब ठेका अग्रेजी इंपीयर ब्लू, 9 पव्वे शराब ठेका अग्रेजी बी-7, 11 बोतल बियर मार्का थंडर बोल्ट बरामद की। इस मामले में पुलिस ने हरियाणा संशोधित आबकारी अधिनियम 420 व भादस की धारा 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

फोटो कैप्शन : अवैध शराब बेचने पर एक काबू

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है