AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

एसपीओ पूनम की आत्महत्या मामले में कार्रवाई ना होने पर भड़के परिजन पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए की जमकर नारेबाजी

abslm 7/9/2021 एस• के• मित्तल सफीदों :

सफीदों के सदर थाना में तैनात महिला एसपीओ पूनम द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने के मामले के आरोपियों को पकडऩे की मांग को लेकर गांव बनवासा (सोनीपत) से आए पूनम के सैंकड़ों परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। मंगलवार को बनवासा गांव के सरपंच व मृत्तका के भाई वेदपाल के नेतृत्व में ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरकर नगर की पुरानी अनाज मंडी में एकत्रित होकर सीधे सदर थाना के बाहर पहुंचे और वहां सड़क पर बैठ गए। ग्रामीण करीब आधे घंटे तक जींद-पानीपत मार्ग पर बैठे रहे। उसके बाद ग्रामीण वहां से उठकर नगर में प्रदर्शन करते हुए डीएपी कार्यालय पहुंचे। 


ग्रामीण अपने हाथों में एसपीओ पूनम को इंसाफ दो-इंसाफ दो लिखे बैनर उठाए चल रहे थे। डीएसपी आफिस के बाहर परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार व सिटी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में व्यापक पुलिस बल तैनात था। कुछ देर उपरांत एएसपी नीतिश अग्रवाल ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उनसे बातचीत की। एएसपी ने ग्रामीणों को समझाया कि पुलिस इस मामले में पूरी तत्परता से लगी हुई है तथा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्हे ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे इस मामले में कुछ सदस्यों की कमेटी बना ले और वह कमेटी बात करे।


 यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

https://youtu.be/gnOWHwF7Qqk

परिजनों का कहना था कि पुलिस ने सिर्फ एक ही आरोपी को पकड़ा है तथा बाकी आरोपी खुले घूम रहे हैं। पुलिस इस मामले में ढीला रवैया अपनाए हुए है तथा पुलिस दबाव में काम कर रही है और आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। वे इस मामले में अनेकों बार थाना प्रभारी व अधिकारियों से मिल चुके है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिन लोगों ने उनकी बेटी को मरने के लिए मजबूर किया है उनको पैसे वाले व प्रभावशाली लोगों का संरक्षण प्राप्त है। उसी प्रभाव के कारण आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। परिजनों ने साफ किया कि आरोपी कितने ही प्रभावशाली क्यों ना हो वे अपनी बेटी पूनम को इंसाफ दिलाने के लिए पूरा संघर्ष करेंगे। जब तक उनकी बेटी को न्याय नहीं मिल जाता तब तक वे चैन से बैठने वाले नहीं है। अगर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करती है तो वे प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज से मिलेंगे। गौरतलब है कि उपमंडल सफीदों के गांव खातला निवासी एवं सदर थाना सफीदो में बतौर एसपीओ तैनात पूनम ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। सोनीपत जिला के गांव बनवासा की रहने वाली है पूनम की शादी वर्ष 2007 में गांव खातला के सुखजिंद्र के साथ हुई थी। पूनम ने मरने से पूर्व एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था। इस सुसाइड नोट में उसने अपनी मृत्यू के पीछे अपनी ससुराल के लोगों को जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस ने मृत्तका के भाई की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ आत्महम्त्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था।

फोटो कैप्शन 2.: डीएसपी कार्यालय में एकत्रित हुए ग्रामीण व परिजन।
फोटो कैप्शन 3.: परिजनों से बात करते हुए एएसपी नीतिश अग्रवाल।
फोटो कैप्शन 4.: पत्रकारों से बात करते हुए ग्रामीण।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है