ABSLM 22/09/2021 एस• के• मित्तल :
उत्तर रेलवे की पानीपत-जींद-रोहतक शाखा के दैनिक यात्री रहे कई दर्जन लोगों ने कई गावों की ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों की सिफारिश के साथ रेलमंत्री को ज्ञापन भेजकर इस रेल शाखा पर यात्री रेल सेवा बहाल किए जाने की मांग की है। दैनिक रेल यात्री संघ के प्रधान सतबीर पांचाल ने बताया कि ईमेल व डाक से भेजे इस ज्ञापन मे रेलमंत्री का ध्यान इस ईलाके की गरीब मजदूरों की माली हालत व बेरोजगारी की स्थिति की तरफ आकर्षित किया गया है। प्रधान ने बताया कि डेढ वर्ष पहले कोविड के कारण बंद की गई इस रेल सेवा के पुन: चालू ना होने से हजारों वे गरीब मजदूर परेशान हैं जो कामधंधों के लिए पानीपत व दिल्ली तक रोज रेल से आया जाया करते थे। अब बसों व निजी वाहनों का किराया अत्यंत महंगा होने के कारण ऐसे लोग घर बेरोजगार बैठे हैं।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...

पांचाल ने बताया कि कई दर्जन रेलवे स्टेशनों पर टिकट बिक्री व्यवस्था के लिए विभाग ने इच्छुक लोगों से आवेदन या निविदाएं मांगी हैं तो अब दैनिक यात्रियों को कुछ उम्मीद रेल सेवा बहाल होने की हुई है लेकिन विभाग को इसमे अनावश्यक विलंब नहीं करना चाहिए और जितना शीघ्र हो सके इस शाखा पर यात्री रेलसेवा बहाल की जानी चाहिए। बता दें कि रेलवे को 67 रेलवे स्टेशनों पर टिकट बिक्री के निजीकरण कार्यक्रम के तहत टिकट विक्रेताओं की तलाश है। ऐसे 25 हाल्ट स्टेशंस के लिए रेल विभाग ने आवेदन मांगे हैं जिनमे जींद-पानीपत-रोहतक शाखा से संबंधित पांच करसिंधु, जसिया, रूखी व सिवाहा भी शामिल हैं। टिकट बिक्री के दृष्टिगत एक और निजिकरण कार्यक्रम के तहत ई श्रेणी के 42 स्टेशनों पर टिकट बिक्री के लिए भी रेल विभाग ने निविदाएं मांगी हैं। इस श्रेणी के जिन 42 रेलवे स्टेशनों पर काम करने को निविदाएं मांगी गई हैं उनमे 24 हरियाणा मे, 5 दिल्ली मे, 8 उत्तर प्रदेश मे व 5 पंजाब मे हैं। जींद-पानीपत-रोहतक शाखा के जिन रेलवे स्टेशनों के लिए इस काम की निविदाएं मांगी गई हैं उनमे अब मुडलाना, नौलथा, मडलौडा व पिल्लुखेड़ी स्टेशनों पर ऐसे अनुबंधित लोग काम करेंगे।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
फोटो कैप्शनद 2.: यात्रियों के बिना सुनसान पड़ा सफीदों का रेलवे स्टेशन।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है