कोई भी सरकारी एजेंसी नहीं बन रही मालिक
वेयरहाउस हैफेड व एफसीआई झाड रहे पल्ला
अधिकारियों ने गोदाम चैक कर बनाई वेरीफिकेशन रिपोर्ट
ABSLM 22/09/02021एस• के• मित्तल :
सफीदों में पकड़े गए सरकारी गेहूं से भरे ट्रक का मामला तमाशा बनकर रह गया है। जहां पुलिस बरामद गेंहू के मालिक की तलाश में लगी है, वहीं हैफेड व वेयरहाऊस के अधिकारियों ने इस पकड़े गए गेंहू के ट्रक को अपना मानने से इंकार कर दिया है। यहीं नहीं दोनों विभागों के अधिकारियों ने पुलिस को गोदामों में स्टाक पूरा होने की वैरीफिकेशन रिपोर्ट सौंप दी है। इस वैरीफिकेशन रिपोर्ट के बाद पेंच उलझ गया है कि यह सरकारी गेंहू के 300 बैग कहां से आए और इनको कहां पर ले जाया जा रहा था। हालांकि पुलिस ने एसपी जींद के आदेशों पर एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है। सिटी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जींद रोड स्थित वेयरहाऊस के गोदाम से अवैध रूप से एक सरकारी गेंहू का ट्रक भरकर निकला है और धर्मगढ़ बोहली रोड स्थित हैफेड गोदाम में शिफ्ट किया जा रहा है। सूचना के आधार पर सिटी थाना प्रभारी महेेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उस ट्रक को सफीदों के खानसर चौंक पर से काबू कर लिया। पुलिस ने ट्रक को सिटी थाना में लाकर खड़ा करवा लिया तथा ट्रक के ड्राईवर व हैल्पर को काबू में लिया। ट्रक चालक ने पुलिस को बताया था कि वह यह गेहूं वेयरहाऊसिंग कार्पोरेंशन के गोदाम से लाकर धर्मगढ़ रोड के हैफेड गोदाम मे ले जा रहा था। जिस पर पुलिस ने दोनों एजेंसियो के अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
जानकारी पाकर हैफेड के जिला प्रबंधक पुनीत पंघाल व वेयरहाऊसिंग कार्पोरेंशन के जिला प्रबंधक जेएस नारा सफीदों पहुंचे। अधिकारियों ने दोनों गोदामों को चेक किया। चैकिंग के उपरांत दोनों एजेंसियों के अधिकारियों का कहना था कि गोदामों में स्टाक पूरा है। अपनी वैरिफिकेशन रिपोर्ट पुलिस को सौंपकर इस सरकारी गेहूं के ट्रक से अपना पल्ला झाड लिया। इस मामले में पत्रकारों से बात करते हुए सिटी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि हैफेड व वेयरहाऊस के कर्मचारी आपस में मिलीभगत करके सरकारी गेंहू को बेच रहे हैं। सूचना के आधार पुलिस ने ट्रक को पकड़ा था। इस ट्रक के ड्राईवर अनिल कुमार ने बताया था कि यह गेंहू उसे जींद रोड स्थित वेयरहाऊस से धर्मगढ़ बोहली रोड स्थित हैफेड गोदाम में ले जाने के लिए कहा गया था और उसी के अनुसार वह गेंहू का ट्रक ले जा रहा था। ड्राईवर के पास एक गेट पास मिला है जो पिल्लूखेड़ा से नरवाना के राकेश कुमार के नाम कटा था। राकेश कुमार से जानकारी ली गई तो उसने बताया कि उसने अपने गेटपास के अनुसार गेंहू प्राप्त कर ली है। जबकि हैफेड के स्टोर इंचार्ज सुमित ने पूछताछ में बताया है कि इस गेंहू का गेटपास किसी प्राईवेट आदमी के नाम कटा है और यह गेंहू उसी का है, हमारा नहीं है। शक गहराने पर हैफेड व वेयरहाऊस के अधिकारियों के द्वारा गोदामों को चेक किया गया है। दोनों अधिकारियों के अनुसार गोदामों में गेंहू पूरा है और उन्होंने अपनी वैरीफिकेश रिपोर्ट पुलिस को दे दी है। डीएफएससी ने भी इस गेंहू को अपना मानने से इंकार किया है। इस जांच कार्य के कारण मुकद्दमा दर्ज करने में देरी हुई है। बहरहाल कानूनी राय लेकर उन्होंने एसपी के आदेशों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 409 व 120 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की गहराई से जांच की जाएगी और जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह का कहना है कि दिक्कत यह है कि कोई एजैंसी यह मामने को तैयार नही कि यह गेहूं उसकी है। पुलिस इस गेंहू के मालिक को तलाश करने में जुटी हुई है। बुधवार को सफीदों में हुई बारिश के दौरान यह गेंहू से भरा ट्रक पानी में भीग गया।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
हालांकि इस ट्रक के ऊपर एक तिरपाल डाल दिया गया लेकिन वह अधिक बारिश को सह नहीं पाया और सरकारी भंडार की यह गेंहू बारिश में भीग गई। ट्रक में से पानी निचुडकर नीचे गिर रहा था। वहीं सूत्रों का कहना है कि इस मामले में भारी घालमेल है। अगर गहराई से किसी निष्पक्ष एजेंसी या ईमानदार अधिकारी से जांच करवाई जाए तो बड़े घोटाला सामने आ सकता है। गोदामों से गेंहू निकालने का यह खेल आज का नहीं है, यह बहुत पुराने समय से चला आ रहा है। असल में कोई मामला पकड़ा नहीं जाता और अगर पकड़ भी लिया जाता है तो उसे अंदरखाते निपटा दिया जाता है। गोदाम के भण्डार मे नमी बढ़ाकर या बारिश के मौसम मे नमी के कारण खाद्यान्न के वजन मे हुई बढोतरी की गेहूं को कट्टों से थोड़ा-थोड़ा निकालकर अलग से कट्टों मे भरकर चोरी से बाजार मे बेचा जाता है। ऐसे में गोदाम में स्टाक भी पूरा रहता है।
फोटो कैप्शन 1.: सिटी थाने में खड़ा गेंहू से भरा ट्रक जिस पर बारिश के दौरान तिरपाल डाल दिया गया।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है