ABSLM 22/09/2021 एस• के• मित्तल :
कक्षा 9 से कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय शुरू किया जाए। सभी हाई स्कूलों को सीनियर सैकेंडरी स्कूल बनाया जाए। सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उप प्राचार्य का पद बनाया जाए। एक बार के लिए हाई स्कूल में कार्यरत मुख्याध्यापकों को उप प्राचार्य पद पर नियुक्त किया जा सकता है, उसके उपरांत इस पद पर 100 प्रतिशत प्राध्यापकों की पदोन्नति की जाए। उच्च शिक्षा प्राप्त प्राध्यापकों की कॉलेज कैडर में पदोन्नति की जाए। प्राध्यापकों को भी एचसीएस व आईएएस में पदोन्नति का अवसर प्रदान किया जाए। कक्षा 9 से 12 में एनएसक्यूएफ विषयों को अतिरिक्त विषय में शामिल किया जाए। एनएसक्यूएफ को भाषा पंजाबी, संस्कृत या शारीरिक व स्वास्थ्य शिक्षा का विकल्प न बनाया जाए। वर्ष 2016-19 की पेंडिंग एलटीसी अति शीघ्र जारी की जाए। अवसर एप्प बंद होनी चाहिए। अब सभी कक्षाएं नियमित लग रही है। एसएटी परीक्षा अवसर एप्प पर ली जा रही है, जिसका कोई अर्थ ही नहीं है। सभी परीक्षा स्कूल में ऑफलाइन होनी चाहिए। निष्ठा ट्रेनिंग का भी कोई महत्व नहीं है, यदि ट्रेनिंग ही करनी है तो केवल संबंधित विषय के रिफ्रेश कोर्स की होनी चाहिए। एससीईआरटी व बीएसईएच दोनों के पाठ्यक्रम में समानता होनी चाहिए। 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम को कम करते हुए महीनें अनुसार पाठ्यक्रम जारी किया जाए। एसएटी परीक्षा व अर्धवार्षिक परीक्षा का समय निर्धारित किया जाए।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
फोटो कैप्शन 3.: स्कूल कैडर लेक्चररस एसोसिएशन (सलाह)


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है