AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

धोखाधड़ी का मामला दर्ज बैंकिंग कागजातों व फोन के सहारे नैट बैंकिग द्वारा 905500 रूपए की राशि की साफ

 ABSLM 3/9/2021 एस• के• मित्तल सफीदों : 

सफीदों पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। अपनी शिकायत में गांव खरकड़ा के गुरदयाल सिंह ने कहा कि वह फौज से रिटायर है। मेरी पत्नी सुखविंद्र कौर निवासी बाहुसमाना (करनाल) शादी के कुछ समय पश्चात हमारे घरेलु झगड़े के कारण दोनों बच्चों को साथ लेकर अपने मायके चली गई। हमारा मनमुटाव को लेकर कोर्ट में केस भी चलता रहा। कोर्ट ने मेरी पत्नी को 4 हजार रूपए माह देने का फैसला सुनाया । मैं हर महीने अपनी तनख्वाह से 4 हजार रूपए कोर्ट के जरिए भेजता रहा। मेरे पिता के देहांत पर मेरी सुसराल वाले दुख प्रकट करने का प्लान बनाकर आने-जाने लगे। मेरे ससुर के परिवार को पता चला कि मैने अपनी जमीन बेच दी है और मेरे पास उस जमीन बिक्री की रकम है। 


यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

इसके लेकर मेरे ससुराल वाले मेरे से मीठी-मीठी बाते करने लगे। इसी बीच मेरे लड़के ने मेरी सुसराल वालों के बकहावे में आकर मेरे बैंकिग के कागजात व फोन चोरी से उठा लिया। ससुराल वालों ने उन बैंकिंग कागजातों व फोन के सहारे 5 जून को 905500 रूपए की राशि नैट बैंकिग के द्वारा साफ कर दिए। मैने अपनी पत्नी व लड़के से इस बारे पूछा तो उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद मेरे पुत्र पलविंद्र सिंह व मेरी पत्नी सुखविंद्र कौर ने घर आकर मेरे साथ मार-पिटाई की और मेरी बाजू तोड़ दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 व 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

फोटो कैप्शन : धोखाधड़ी की प्रतिकात्मक फोटो



निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है