ABSLM 3/9/2021 एस• के• मित्तल सफीदों :
सफीदों पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। अपनी शिकायत में गांव खरकड़ा के गुरदयाल सिंह ने कहा कि वह फौज से रिटायर है। मेरी पत्नी सुखविंद्र कौर निवासी बाहुसमाना (करनाल) शादी के कुछ समय पश्चात हमारे घरेलु झगड़े के कारण दोनों बच्चों को साथ लेकर अपने मायके चली गई। हमारा मनमुटाव को लेकर कोर्ट में केस भी चलता रहा। कोर्ट ने मेरी पत्नी को 4 हजार रूपए माह देने का फैसला सुनाया । मैं हर महीने अपनी तनख्वाह से 4 हजार रूपए कोर्ट के जरिए भेजता रहा। मेरे पिता के देहांत पर मेरी सुसराल वाले दुख प्रकट करने का प्लान बनाकर आने-जाने लगे। मेरे ससुर के परिवार को पता चला कि मैने अपनी जमीन बेच दी है और मेरे पास उस जमीन बिक्री की रकम है।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है