AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सीआईए नरवाना ने पकड़ा मोटरसाइकिल चोर चोरी की 5 मोटरसाइकिल बरामद

ABSLM 15/9/2021एस • के• मित्तल :

20 अगस्त को उचाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुडायन गांव के गुलशन ने पुलिस को शिकायत देते हुए कहा कि 18 अगस्त को वह टुडे लाइब्रेरी उचाना नजदीक टेलीफोन एक्सचेंज के बाहर अपनी बाइक स्प्लेंडर प्लस, रंग काला खड़ी करके पढ़ने गया था। करीब 6:00 बजे बाहर आकर देखा तो उसकी बाइक वहां नहीं थी। जिस शिकायत पर थाना उचाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की गई। दर्ज शिकायत पर छानबीन करते हुए सीआईए नरवाना प्रभारी राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व में आरोपी विकास उर्फ कोतर वासी मंगलपुर को चोरी की हुई मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी की गई अन्य 4 मोटरसाइकिल भी बरामद करवाई हैं।

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 


फोटो कैप्शन 3.: सीआईए नरवाना टीम के साथ मोटरसाइकिल चोर व चोरी की बाइक

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है