AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

डिटेक्टिव टीम ने लूट की वारदात का किया एक और आरोपी काबू जुलाना के एक आढती से 1 लाख 80 हजार रूपये छीनने का है मामला

 ABSLM  15/9/2021 एस• के• मित्तल :

डिटेक्टिव टीम ईन्चार्ज बिजेन्द्र सिहं के कुशल नेतृत्व में जुलाना के एक आढती से 1 लाख 80 हजार रूपये छीनने के मामले में एक और आरोपी को काबू किया है। बता दें कि दिनांक 25 मार्च को जुलाना थाना में शिकायत मिली थी कि गांव बैंसी जिला रोहतक के दीपक की अनाज मण्डी जुलाना में आढत की दुकान है जो एक्सीस बैंक जुलाना से रूपये लेकर मण्डी में जा रहा था। जब वह सरकारी कालेज जुलाना के पास पहुचां तो एक सफेद रंग की आई-20 कार उसकी सकूटी के आगे आकर रूकी। तभी दो नौजवान लडकों ने गाडी से उतर कर उसके उपर पिस्तोल तान दी और जबरदस्ती उससे स्कूटी की चाबी लेकर उसमें रखे 1 लाख 80 हजार रूपये व उसका मोबाईल फोन छीन कर ले गये। जिस पर थाना जुलाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जानकरी देते हुए डिटेक्टिव टीम ईन्चार्ज बिजेन्द्र सिहं ने बताया कि थाना जुलाना के अंतर्गत दिनाक 25 मार्च को हुई लूट के मामले में आरोपी संदीप उर्फ काला वासी भावर तहसील गोहाना, जिला सोनीपत को गिरफतार किया है जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदातों का खुलासा किया। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 
उसने बताया कि नीटू वासी भंभेवा, संजय वासी भंभेवा व अंकित उर्फ सोनू वासी गांव कुरनूल जिला करनाल उसके दोस्त हैं। उसने संजय वासी भंभेवा, अंकित उर्फ सोनू वासी गांव कुरनूल जिला करनाल के साथ मिलकर तीनों ने करीब दिनांक 25 मार्च को जुलाना से एक व्यक्ति की स्कुटी के आगे गाडी आई-20 कार लगाकर पिस्तोल के बल पर 1 लाख 80 हजार रूपये लूटे थे। इस मामले में आरोपी संजय वासी भंभेवा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है

फोटो कैप्शन 4.: लूट की वारदात का आरोपी पुलिस टीम के साथ

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है