abslm 24/09/2021 एस• के• मित्तल :
गुप्त सुचना के आधार पर गोहाना रोड पर पिण्डारा के नजदीक एक होटल में छापामारी करके जीन्द पुलिस वैश्यावृति के आरोप में 3 महिलाओं सहित 4 आरोपियों को काबू किया है। इस सम्बंध में महिला थाना में होटल संचालक सहित 14 लोगों के खिलाफ वैश्यावृति करने व करवाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। जानकारी देते हुए महिला थाना प्रभारी गीता देवी ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ गोहाना रोड जीन्द पर मौजूद थी कि उसे गुप्त सूचना मिली कि गावं शामलों कलां के नवीन, सोनू व जितेन्द्र गोहाना रोड जीन्द पर फलाई ओवर के नजदीक बिल्डिंग किराए पर लेकर मिलन होटल चलाते हैं। प्राप्त सूचना पर प्रबन्धक महिला थाना ने बिना देरी किये साथी कर्मचारियों के साथ रेडिंग पार्टी तैयार करके एक कर्मचारी को एक हजार रूपये देकर नकली ग्राहक बना कर होटल में भेजा।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
नकली ग्राहक का ईशारा पाकर टीम ने होटल में रैड की। पेटवाड गांव का मंजित होटल काउंटर पर बैठा हुआ था। इसके अलावा होटल के कमरों में दो लडके व दो लडकियों को आपत्ति जनक अवस्था में मिले। एक अन्य लडकी नकली ग्राहक के पास व एक अन्य लडकी ग्राहक के ईन्तजार में अन्य कमरे में बैठी मिली। इनमें से एक राजू नाम का लडका अन्धेरे का फायदा उठा कर मौके से भाग गया। पूछताछ पर होटल मैनेजर मंजित ने बताया कि नवीन, सोनू व जितेन्द्र वासी शामलों कलां इस बिल्डिंग को किराए पर लेकर मिलन होटल के नाम से होटल चलाते हैं। नवीन, सोनू व जितेन्द्र के कहने पर इस होटल में वह वैश्यावृति के लिए कमरे किराए पर देता है। पुलिस ने नवीन, सोनू, जितेन्द्र, मंजित, भास्कर, राजु, शिवम, सुनिल, गौरव उर्फ रवि, मितू व चार महिलाओं के खिलाफ महिला थाना जीन्द में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पकडे गये सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत के जिला जेल जीन्द में भेजा गया है।
फोटो कैप्शन : 4.: वेश्यावृत्ति प्रतीकात्मक फोटो
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है