ABSLM 22/09/2021 एस.के. मित्तल:
हरियाणा गौसेवा के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग के बड़े सुपुत्र सौरभ गर्ग ने गौसेवा में एक अनूठी मिसाल पेश की है। गौरतलब है कि सफीदों के जींद रोड स्थित नंदी गौसेवा धाम में आर्थिक दिक्कतें चल रही हैं। नंदीशाला में गौवंश के लिए खेत से चारा लेकर आने के लिए ट्रैक्टर तो है लेकिन आर्थिक अभाव के चलते इस ट्रैक्टर में डीजल नहीं डल पा रहा था। डीजल ना होने के कारण नंदीशाला में चारा नहीं पा रहा था। जिस पेट्रोल पंप से डीजल डलवाया जा रहा था उसकी पहले से ही 21000 रूपए की देनदारी हो चुकी थी। पिछली रकम ना आने के कारण पैट्रोल पंप मालिक ने डीजल डालने में साफ मना कर दिया।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
चारा की कमी के कारण नंदीशाला का गौवंश भूखों मरने के कगार पर पहुंच गया। चहुं ओर नजर दौडाने के बाद इस नंदीशाला के संचालक योगी दीपक चौहान ने सौरभ गर्ग से बात की और नंदीशाला की समस्या से अवगत करवाया। समस्या संज्ञान में आते ही सौरभ गर्ग ने तुरंत 21000 हजार रूपए की राशी नंदी गौसेवा धाम के खाते में ट्रांसफर कर दी। राशी ट्रांसफर करने के बाद सौरभ गर्ग ने दीपक चौहान को कहा कि वह पहले तो पैट्रोल पंप का बकाया चुकता कर दें और आगे से डीजल के बिना ट्रैक्टर का पहिया नहीं रूकना चाहिए और गौवंश के लिए खेतों से चारा लगातार आता रहना चाहिए। सौरभ गर्ग के इस अतुलनीय सहयोग को लेकर गौभक्त दीपक चौहान ने उनका आभार प्रकट करते हुए कहा कि सौरभ गर्ग दिन-रात गौसेवा के लिए तत्पर रहते हैं। इससे पहले भ्भी वे नंदीशाला में अपना सहयोग निरंतर देते आ रहे हैं। उनकी कामना है कि वे दिनदूनी रात चौगुनी तरक्की करें और गौसेवा में अपना भाव बनाए रखें।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
फोटो कैप्शन 4.: सौरभ गर्ग


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है