AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

आत्महत्या के लिए पति-पत्नी ने खाया जहरीला पदार्थ ईलाज के दौरान पीजीआई में हुई पति की मृत्यु सास, ससुर व दो अन्य पर लगाया आरोप

abslm एस• के• मित्तल सफीदों :


सफीदों से सटे गांव खेड़ा खेमावती में एक दंपत्ति ने घरेलू झगड़े से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जहरील पदार्थ के प्रभाव से पति की मौत हो गई है। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। पुलिस ने महिला के ब्यान पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए गए ब्यान में रूमा (25) ने कहा कि 17 मई 2020 को गांव खेड़ा खेमावती के मीनू के साथ उसकी शादी हुई थी। मेरी सास कृष्णा व ससुर प्रेम मेरे व मेरे पति के साथ झगड़ा करते थे। मेरे ससुर प्रेम ने मेरे पति मीनू व मेरे साथ कई बार मारपीट की। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 
उसके बाद मेरे ससुर ने मेरे गले में रस्सी डालकर खींच दिया था। इतना होने के बाद मैने व मेरे पति ने थाना में शिकायत दी थी। शिकायत की जांच के लिए हमें थाना में बुलाया गया था। बुलावे पर मैं अपने पति मीनू के साथ व मेरा ससुर प्रेम गांव के महेन्द्र, कालिया, रुलदा, देवर बंटी, विनोद व रणधीर के साथ थाना में आए थे। इनके आने के बाद मैं व मेरा पति पुलिस को बिना बताए अपने घर चले गए थे। हमारी शिकायत की जांच कर रही महिला थानेदार ने हमारे को दोबारा थाना में बुलाया था लेकिन हम थाना में नहीं गए। 4 सितंबर की सांय को मेरी सास व ससुर ने हमारे से कहा कि हमारा क्या बिगाड़ लिया। इसी बात का दुख मानकर मैने व मेरे पति ने घर मे रखी हुई जहरीली गोलियां खा ली। मेरा देवर बंटी ने हमें ईलाज के लिए अस्पताल मे दाखिल करवा दिया। ज्यादा तबियत खराब होने के कारण डाक्टरों ने हमें दोनों को पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया लेकिन परिजनों ने उन्हे सफीदों के एक नीजि अस्पताल में दाखिल करवाया। रात में मीनू को नीजि अस्पताल से पीजीआई ले जाया गया। ईलाज के दौरान पीजीआई में मीनू की मौत हो गई। रूमा ने आरोप लगाया कि मेरी सास कृष्णा, ससुर प्रेम, महेन्द्र व रुलदा ने हमें मरने के लिए मजबूर किया। ब्यान के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 306 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।



निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है