AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

बाईक पर दूध लेकर जा रहे युवक का नकाबपोशों ने रोका रास्ता हथियार दिखाकर कांच की बोतल से किया वार



abslm  सफीदों: सफीदों पुलिस ने एक युवक के साथ अज्ञात नकाबपोश युवकों द्वारा रास्ता रोककर व हथियार दिखाकर मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। सरफाबाद चौंकी पुलिस को दी शिकायत में गांव भागखेड़ा निवासी रिंकू ने कहा कि वह गांव बागडू कलां मे दूध की डेयरी चलाता है। वह हर रोज की भांति सांय साढ़े 6 बजे गांव बागडू कलां से भागखेडा की तरफ दूध लेकर बाईक पर जा रहा था। गांव बागडू कलां से भागखेडा की तरफ भट्ठों के पिछली साईड मोड पर रास्ते मे बाईक सवार चार अज्ञात युवक मुंह पर कपड़ा लपेटे वहां पहले से ही खड़े थे तथा मोड पर आते ही उन्होंने मेरी बाईक की चाबी निकाल ली। 
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 
उन युवकों ने मेरे साथ मारपिटाई की तथा मुझे कांच की बोतल मारी। उसके बाद उन युवक में से एक युवक ने हथियार निकाल लिया। जिसके बाद मैं बड़ी मुश्किल से बाईक से उतरकर अपनी जान बचाकर खेत की तरफ भाग निकला। फिर वे युवक हथियार लेकर कुछ दुर तक मेरे पिछे भागे। इसके बाद बागडू कलां की तरफ से अन्य गाडी आती देखकर वे अपनी बाईक लेकर भाग निकले। परिजन मुझे नागरिक हस्पताल सफीदों में लाए और मेरे सिर में काफी चोटें लगी थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 341, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है