abslm 19/09/2021 सफीदों:
नगर के साईंराम अस्पताल में रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समाजसेवी मा. करतार सिंह के संयोजन में आयोजित इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। इस मौके पर डा. माया, समाजसेवी मा. करतार सिंह व इनैलो नेता लखविंद्र चहल ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान करके आपातकाल में किसी अनजान की जान बचा सकते है। आज देश में रक्त की भारी कमी है। रक्त का कोई विकल्प नहीं है। रक्त की पूर्ति मानव रक्त से ही की जा सकती है। रक्त की पूर्ति करने में इस प्रकार से आयोजित किए जाने वाले रक्तदान शिविरों के माध्यम से ही की जा सकती है। रक्तदान करने से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। एक स्वस्थ आदमी हर तीन महीने के बाद रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से शरीर में एक नई सफूर्ति का अहसास होता है और अनेक बीमारियों से ग्रस्त होने से शरीर बचा रहता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें। कार्यक्रम के दौरान रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
फोटो कैप्शन 4.: अतिथियों को सम्मानित करते हुए आयोजक।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है