abslm 28/09/2021 एस• के• मित्तल :
एवीएसएच संगठन द्वारा नगर के राजकीय पीजी कालेज में शहीद भगत सिंह जयंती मनाई गई। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने शहीद भगत सिंह प्रतीमा पर पुष्पांजली अर्पित की। अपने संबोधन में अजीत पाथरी ने कहा कि हर युवा के अंदर क्रांतिकारी विचारधारा होनी जरूरी है। युवाओं को चाहिए कि वे शहीदों की गौरवगाथा को अंगीकार करें और उनके दिखाए मार्ग पर चले। युवाओं को चाहिए कि वे नशे से दूर रहकर पढ़ाई में मेहनत करें और कुछ बनकर देशसेवा करें। इस मौके पर रोहित, अवनीत, सुमन, सुखविंद्र कौर, लवनूर कौर, बंटी, सागर, मोहित, मुकुल, अमित, रितेश, सागर व अनुज मौजूद थे।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
फोटो कैप्शन 2.: शहीद भगत सिंह प्रतीमा पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए युवा।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है