abslm 28/09/2021 एस• के• मित्तल :
उपमंडल के गांव लुदाना व मालसरी खेड़ा के ग्रामीणों ने खेतों से बरसाती पानी निकलवाने की मांग को लेकर एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने आए कुलदीप, मामन, बलराज, रघुबीर, रमेश, करण सिंह, धर्मवीर, नरेश, शिवनारायण, सुरेश, जगत सिंह, सुरेंद्र, परमाल, जगदीश व महावीर समेत अनेक ग्रामीणों का कहना था कि उनके गांवों के खेत नीचे है और बरसात होने के उपरांत खेतों ओर पानी ही पानी इकट्ठा हो जाता है।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
बरसाती पानी निकलने का कोई भी रास्ता नहीं। पानी एकत्रित होने के कारण उनकी कपास, बाजरा,ज्वार व धान की फसलें खराब हो रही है। इस पानी को निकालने के लिए वे अधिकारियों को मौखिक व लिखित रूप में जानकारी दे चुके हैं लेकिन समस्या को कोई भी समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि बरसात के ओवरफलो पानी को निकालने के लिए सड़क के साथ-साथ नाले की खुदाई करवाई जाए। खराब फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाई जाए तथा किसानों को मुआवजा प्रदान करवाया जाए।
फोटो कैप्शन 3.: पत्रकारो को जानकारी देते हुए ग्रामीण।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है