abslm 25/09/2021एस• के• मित्तल:
नगर के स्वामी निगमबोध तीर्थ गीता विद्या मंदिर में जींद संकुल वैदिक गणित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आचार्य गोपाल विद्या मंदिर जींद के रिसोर्स पर्सन इंद्रजीत ने शिकरत की। कार्यशाला में जींद संकुल के पांच विद्यालय नरवाना, उचाना कला, उचाना मंडी, जींद एवं सफीदों के गणित विषय की आचार्य भाई-बहन उपस्थित रहे। कार्यशाला में इंद्रजीत द्वारा 2 सत्र लेकर आचार्य भाई-बहनों का ज्ञानवर्धन किया। विद्यालय की मुख्य अध्यापिका रुचि कंसल ने आए हुए अतिथियों को सम्मानित किया।यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
फोटो कैप्शन 4.: कार्यशाला में मौजूद रिसोर्स पर्सन इंद्रजीत व अन्य।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है