AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

गौभक्त की अपील श्राद्ध पक्ष में बेसहारा गायों को ना खिलाएं खीर, हलवा व पूरी

ABSLM 19/09/2021 


सफीदों: नंदी गौसेवा धाम के संचालक एवं गौभक्त दीपक चौहान ने लोगों से अपील की है कि वे श्राद्ध पक्ष के दौरान बेसहारा गायों को खीर, हलवा व पूरी ना खिलाएं। इनके ज्यादा खिलाने से गायों की मृत्यु हो सकती है। ऐसी स्थिति में इंसान अपने बुजुर्गों की आत्मा की शांति व पुण्य कमाने के चक्कर मे पाप के भागीदारी बन जाते हैं। सफीदो के नागरिक श्राद्ध के दौरान अपने नजदीक की गौशाला व नंदी गौसेवा धाम में पहुंचकर गुड़, चारा व अन्य सामग्री दान कर सकते हैं। योगी दीपक चौहान ने बताया कि बेसहारा गौवंश सड़क गली में घूमता है। इस दौरान सभी लोग गौवंश को अत्यधिक मात्रा में तली हुई पूरी व हलवा खिला देते हैं जिस कारण गौवंश को अफारा बन जाता है और उनकी मृत्यु हो जाती है। यदि फिर भी ऐसा भोजन गौवंश को खिलाना है तो लोग नजदीक की गौशाला में जाएं क्योंकि वहां पर अधिक मात्रा में गौवंश मौजूद होता है और अलग-अलग से गायों को भोजना खिलाया जा सकता है। इसके अलावा गौशाला प्रबंधक को अवगत कराकर चारे के साथ सम्मान मात्रा में उस भोजन को मिलाकर भी गायों को खिलाया जा सकता है।

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

फोटो कैप्शन 3.: नंदी गौसेवा धाम के संचालक एवं गौभक्त दीपक चौहान।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है