AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

होली मोहल्ला स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर में धूमधाम से मनाया ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री श्री राधा रानी का जन्मोत्सव

ABSLM 15/09/2021 एस• के• मित्तल : 

नगर के होली मोहल्ला स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर में ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री श्री राधा रानी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एक विशेष भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर पत्रकार विनय दीवान व समाजसेविका गीतांजलि कंसल विशेष रूप से मौजूद रहीं। छोटे-छोटे बालकों द्वारा राधा-कृष्ण व गोपियों का रूप धरकर प्रस्तुत की गई रासलीला ने सबका मन मोह लिया। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 




वहीं उपस्थित श्रद्धालुगण भजनों पर जमकर थिरके तथा पुष्पवर्षा की। समारोह में ऐसा भक्ति का ऐसा माहौल पैदा हुआ मानो पूरा मथुरा, वृंदावन, ब्रजमंडल व गोकुल सबकुछ यहां पर उतर आया हो। अपने संबोधन में गीतांजलि कंसल ने कहा कि श्री राधा रानी रस व सुख की सार हैं। वे सर्व आकर्षक तथा समस्त जगत को मोहित करने वाले भगवान श्रीकृष्ण को भी मोहित करतीं हैं। जगत जननी राधारानी को भगवान श्री कृष्ण की आह्लादिनी शक्ति माना गया है। भगवान श्रीकृष्ण की आराधिका शक्ति राधा ही हैं। इनके बिना श्रीकृष्ण अधूरे हैं। जो भी भक्त सच्चे मन से श्रीराधा का पूजन करता है उसे श्रीकृष्ण अपने आप ही मिल जाते है। सहीं अर्थों में कहने का भाव यह है कि श्रीकृष्ण को पाने का मार्ग श्रीराधा जी से होकर जाता है।

फोटो कैप्शन 6.: राधाष्टमी कार्यक्रम में भाग लेते हुए श्रद्धालुगण।
फोटो कैप्शन 7.: समारोह में प्रस्तुत की गई श्रीकृष्ण व श्रीराधा की मनमोहक झांकी।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है